ताज़ा ख़बरें

*विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में मातृशक्ति दुर्गावाहिनी द्वारा भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई*

*कांवड़ यात्रा पदम कुंड से प्रारंभ हुई, और रामेश्वर कुंड पर हुआ समापन*

*विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में मातृशक्ति दुर्गावाहिनी द्वारा भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई*
*कांवड़ यात्रा पदम कुंड से प्रारंभ हुई, और रामेश्वर कुंड पर हुआ समापन*
*मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी कांवड़ यात्रा का जगह ,जगह स्वागत भी किया गया*
खण्डवा,,, मातृशक्ति दुर्गावाहिनी द्वारा भव्य कांवड़ यात्रा पदम कुंड से निकाली गई।कांवड़ यात्रा में मातृशक्ति प्रांत संयोजिका श्रीमती आरती दीदी जायसवाल ने बताया कि माँ ही हमारी पहली गुरु होती है,उन्हीं से हमे धर्म , संस्कृति, और समाज जागरण की प्रेरणा मिलती है। हमारे बीच ऐसे ही कहीं उदाहरण है। जैसे शिवा जी महाराज,महाराणा प्रताप, भगत सिंह , वहीं महिलाओं ने भी समाज जागरण में अपनी अहम भूमिका निभाई जिसमें रानी लक्ष्मीबाई,देवी अहिल्या, माता जीजा बाई, आदि उदाहरण हमारे बीच है,कांवड़ यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।
कांवड़ यात्रा पदम कुंड से मेडिकल चौराहा,हरिगंज, बड़ाबम होते हुए, रामेश्वर कुंड पहुंची जहां भगवान शिव का अभिषेक किया गया।साथ ही कांवड़ यात्रा में आई मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी की बहनों को साबूदाने की खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। कांवड़ यात्रा में जिला अध्यक्ष माननीय श्री माणक जी अग्रवाल, शिवकुमारी श्री माली,जिला उपाध्यक्ष मनीषा दीदी पाटिल, छाया दीदी डामोर,ममता दीदी सैन,रश्मि दीदी जोशी,नेहा दीदी यादव,रूपाली दीदी नादेडकर, आशा दीदी सोनी ,आदि मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी की बहने मौजूद रही।।
साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से बजरंग दल ने पुरे समय यात्रा में रहते हुए सुचारू रूप से यात्रा सम्पन्न करवाई। आभार जिला सह मंत्री श्री विनित सोनी ने किया।।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!