
खकनार| बुरहानपुर जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसी
कड़ी में सोमवार को खकनार थाना पुलिस ने शासकीय हाई स्कूल शेखापुर में कार्यक्रम किया। स्कूल के बच्चों और स्टाफ को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। पुलिस ने बताया कि नशा कैसे शरीर और समाज को नुकसान पहुंचाता है। बच्चों को समझाया गया कि नशे से कैसे बचा जा सकता है। साथ ही यह भी बताया गया कि लोग नशे के खिलाफ अभियान चलाकर दूसरों को जागरूक कर सकते हैं। अभियान में उपस्थित खकनार टी आई अभिषेक जाधव स्कूल प्राचार्य राजेश शुक्ला , ज्ञानसिंह चौहान, अमोल गाड़वे, उदय गाड़वे , सतीश इंगले ,आदि