
डिंडौरी, दिनांक 20/07/2025
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, डिंडौरी
*डिण्डौरी पुलिस का व्यापक नशा मुक्ति अभियान – चालकों, स्कूली बच्चों और छात्रावास की बालिकाओं को दी गई जागरूकता
*
डिण्डौरी जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना यातायात पुलिस द्वारा नशे के दुष्प्रभावों से लोगों को जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बस चालकों, ऑटो चालकों और आम नागरिकों को नशा मुक्ति संबंधी पंपलेट वितरित किए गए तथा नशे से होने वाले खतरों की जानकारी देकर सभी को नशा न करने की अपील की गई।
अभियान का नेतृत्व यातायात थाना प्रभारी श्री सुभाष उईके एवं उनकी टीम ने किया। पुलिस टीम ने मुख्य मार्गों और बस स्टैंड पर वाहनों को रोककर चालकों को समझाया कि नशा न केवल व्यक्ति की सेहत के लिए बल्कि उसके परिवार और समाज के लिए भी घातक है। अभियान के दौरान स्कूल बसों को भी रोका गया, जहां स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। बच्चों के माता-पिता से भी अपील की गई कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने बच्चों को भी इस बुरी आदत से बचाएं।
इसी क्रम में चौकी विक्रमपुर के सीनियर बालिका छात्रावास में भी पुलिस टीम द्वारा बालिकाओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों और परिवार पर पड़ने वाले नकारात्मक असर की जानकारी दी गई। पुलिस ने समझाया कि नशा करने वालों के जीवन में सुख-शांति नहीं रहती और अक्सर यह आदत परिवार की संपत्ति और घर तक बिक जाने की नौबत ला देती है। सभी से अपील की गई कि कोई भी नशा न करे और न ही अपने परिवार के किसी सदस्य को नशा करने दें।
डिण्डौरी पुलिस का यह प्रयास जिले में नशे की बुराई को समाप्त कर एक सुरक्षित, स्वस्थ और जागरूक समाज बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान है।