आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से रोगियों को मिलेगा निःशुल्क लाभ
📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय परिसर, खरगोन में 25 जून 2025 से आयुष विंग प्रारंभ कर दिया है। इस नई सुविधा के तहत विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सभी प्रकार की बीमारियों का आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से बाह्य रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जाएगा। साथ ही मरीजों को निःशुल्क औषधियां भी प्रदान की जाएंगी।
डॉ. आसलकर ने बताया कि आयुष विंग के माध्यम से आमजन को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का लाभ सुलभ रूप से मिलेगा। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आयुष विंग का लाभ लें और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से अपने स्वास्थ्य की रक्षा करें।