
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे. यह कार्यक्रम 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित किया जाएगा. इन राज्यों में छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के भी नागरिकों को संपत्ति कार्ड वितरित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होकर लाभार्थियों से संवाद करेंगे. यह पहल ग्रामीण सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.