
अजयगढ़। इचौलिया के स्कूल की मैडम गीता दुबे मात्र दो टीचर हैं जिसमें मैडम का यही रवैया रहता जानकारी करने के बाद पता चला कि स्कूल तो मैडम आई थी लेकिन घर चली गई थी स्कूल में तैनाती नहीं मिल पाई है। जबकि कई स्कूलो में शिक्षकों की कमी से शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। स्कूल का आवंटन न किए जाने के कारण यह शिक्षिका दफ्तर में हाजिरी लगाकर वापस घर चली जाती हैं। कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं, जो कभी-कभार आकर रजिस्टर में हाजिरी भर जाते हैं। लिहाजा इन शिक्षकों को स्कूल में बच्चों को बिना पढ़ाए ही घर बैठे वेतन मिल रहा है।