
रायसेन जिला के जनपद पंचायत उदयपुरा की ग्राम पंचायत पिपलिया कलां मै रोड निर्माण होने के 3 बर्ष बाद भी नहीं हुआ नाली का निर्माण, नाली ना होने के कारण पूरे रोड पर पानी बहता रहता है पानी बहने के कारण पूरे रोड पे चोई आ गयी जिस बजह से रोड पे से निकलने बाले लोग फिसलते है और चोटिल हो जाते है कई बार इसकी शिकायत ग्राम पंचायत मै भी की है पर अभी तक कोई भी जबाब पंचायत बिभाग ने नहीं दिया