Uncategorizedताज़ा ख़बरें

अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन द्वारा की गई घुसपैठ

बीएसएफ ने मार गिराया ड्रोन हेरोइन बरामद

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन द्वारा की गई घुसपैठ, बीएसएफ ने फायरिंग कर मार गिराया ड्रोन, 2.6 किलो हेरोइन बरामद

अनूपगढ। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक जिले के घड़साना क्षेत्र में पाकिस्तान ने नापाक हरकत करते हुए ड्रोन से हेरोइन तस्करी का प्रयास किया गया है। साथ ही, करीब ढाई किलो हेरोइन बरामद की गई है। बीएसएफ राजस्थान से मिली जानकारी अनुसार सतराणा के पास बुधवार अलसुबह पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमाक्षेत्र में ड्रोन से घुसपैठ करने की गई। ड्रोन की आवाज सुनाई देने पर बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ जवानों ने तत्परता दिखाते हुए ड्रोन पर फायरिंग करते हुए ड्रोन को मार गिराया गया। इस घटनाक्रम के बाद बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया। सर्चिंग के दौरान अवैध मादक पदार्थ 2 किलो 600 ग्राम हेरोइन बरामद की गई जो 3 पैकेट में बंद थी। बीएसएफ द्वारा ड्रोन को भी जब्त कर लिया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!