
संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र के बनतवार ग्राम सभा की शाह पट्टी में आग लगने से खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलने से बड़ा नुकसान हुआ है।
इस घटना की जानकारी पर पहुंचे लोकप्रिय मा.सांसद #ई_प्रवीण_कुमार_निषाद_जी
मौके पर पहुंचकर पीड़ित किसान श्री लाल चंद जी, श्री राम प्रताप जी, श्री प्रेमचंद जी, श्री देवी प्रसाद जी, श्री दिलचंद्र जी, श्री रामकिशन जी, श्री फूल चंद जी से बातचीत किये ।
माननीय सांसद जी इस नुकसान की भरपाई को लेकर संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर किसानों को हर संभव उचित मदद दिलाने का आश्वासन दिया।