समीक्षा बैठक में अद्यतन सूचनाओं सहित प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें:-सौम्या गुरूरानी
हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 02 अप्रैल 2024 को अपरान्ह 04 बजे नव निर्मित स्वामी विवेकानन्द सभागार में बूथा की साफ-सफाई, कैमरा क्रय व संचालन, दिव्यांग मतददाताओं हेतु व्हील चेयर, मतदेय स्थालों पर आर0ओ व ए0आर0ओ का विवरण पेंट कराने, पंचायत भवनों तथा ब्लाक व नगरीय निकाय मुख्यालयों पर बैनर की व्यवस्था एवं मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप गतिविधियों के संचालन की समीक्षा बैठक आहूत की गयी है।
उन्होने समस्त अधिशासी अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, डीपीआरओ, जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्त मनरेगा, उप निदेशक कृषि तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा है कि उक्त समीक्षा बैठक में अद्यतन सूचनाओं सहित समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।