
*खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी*
*10 प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई कर नमूने लिए*
*भिण्ड 16 फरवरी 2024/*
कलेक्टर भिण्ड श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन भिण्ड के निर्देशन में आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन भोपाल द्वारा गठित उड़नदस्ता दल एवं स्थानीय खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा आज जिला भिण्ड स्थित 10 प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई कर नमूने लिए गए।
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिल्क चिलिंग सेंटर एवं दुग्ध डेयरियों पर कार्रवाई कर नमूने लिए गए।
जिसमें शंकर कुल्फी मिल्क एण्ड फूड प्रोडक्ट्स इंडस्ट्रियल एरिया भिण्ड से पिस्ता कुल्फी एवं ड्राय फ्रूट्स मिल्क, अमन डेयरी कीरतपुरा (विरधनपुरा) रोड़ भिण्ड से मिश्रित दूध, मेवाराम राठौर विरधनपुरा रोड़ भिण्ड की बोलेरो पिकअप MP 30 G 1393 से सपरेटा दूध, संजू डेयरी आईटीआई भिण्ड से मिश्रित दूध के दो नमूने, जय मां कैलादेवी डेयरी भारौली रोड़ भिण्ड से मिश्रित दूध, सोनू नागर मिल्क चिलिंग सेंटर आईटीआई भिण्ड से मिश्रित दूध, मां कैलादेवी डेयरी आईटीआई रोड़ भिण्ड से मिश्रित दूध, सतेन्द्र सिंह आईटीआई रोड़ भिण्ड से मिश्रित दूध, वीआरएस चिलिंग सेंटर विरधनपुरा रोड़ भिण्ड से मिश्रित दूध, सरपंच डेयरी के लोडिंग वाहन से मिश्रित दूध का नमूना लेकर कार्रवाई की गई।
कार्रवाई दल में श्री वेदप्रकाश चौबे, श्री गोपेश मिश्रा, श्री अशोक कुर्मी, श्री जेपी लववंशी, श्री विनोद ध्रुवे, श्री सुभाष खेड़कर एवं स्थानीय भिण्ड के खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।