
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने किया आबकारी विभाग का औचक निरिक्षण
डिंडौरी : 25 जुलाई, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने औचक निरिक्षण के दौरान आबकारी विभाग में उपस्थित स्टॉफ और आबकारी विभाग में संचालित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा कि। कलेक्टर ने शासकीय फाइलों का रख-रखाव, साफ-सफाई का जायजा लेते हुए केशबुक, विभागीय केशबुक, स्टॉक पंजी, आबकारी एक्ट से संबंधित अपराध पंजी, सीएम हेल्पलाईन, जनसुनवाई, आवक-जावक पंजी, अवकाश पंजी, समय सीमा बैठक, गार्ड फाईल, प्राप्त आबंटन, वितरण, क्रय-विक्रय पंजी एवं समस्त पंजीयों का अवलोकन किया। केशबुक और गार्ड फाइल 01 , स्टॉक पंजी में नियमित रूप से दर्ज न करने पर एवं दस्तावेज अधिकारीयों के द्वारा सत्यापित न करने और शासकीय कार्यो मे लापरवाही बरतने पर जिला आबकारी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर को प्रतिवेदन तैयार कर लापरवाह कर्मचारी एवं अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पायें गये कर्मचारीयों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए और कलेक्टर ने आबकारी अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शराब एवं अवैध मादक पदार्थों के अवैध बिक्री केंद्रो एवं आवागमन के मुख्य मार्गों पर चेकपोस्ट लगाने के निर्देश दिए ताकि अवैध मादक पदार्थों पर अंकुश लगाया जा सके।