खरगोनमध्यप्रदेश

व्रद्धाश्रम महेश्वर में वरिष्ठजनों को कानुनी अधिकारों से किया जागरुक

खरगोन ब्रेकिंग न्यूज़

वृद्धाश्रम महेश्वर में वरिष्ठजनों को कानूनी अधिकारो से किया जागरूक

 

  📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

 खरगोन 25 जुलाई 20225। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के तत्वाधान में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर के मार्गदर्शन में 25 जुलाई को वृद्धाश्रम महेश्वर में वृद्धजनों को उनके अधिकारों के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुये विशेष न्यायाधीश मंडलेश्वर श्री मसूद एहमद खान द्वारा वरिष्ठ जनों को उनके विधिक अधिकारांे की जानकारी दी गई। साथ ही वरिष्ठजनो से बातचीत कर उनसे विस्तृत चर्चा की गयी तथा वरिष्ठ नागरिको को माता पिता और वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम के अंतर्गत उनके अधिकार जैसे उपचार, विशेष सुविधा पाने का अधिकार आदि के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि वे किसी प्रकार की समस्या होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते है। इस अवसर पर शिविर में वृद्धाश्रम के प्रभारी जगदीश रंसौरे एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!