
// प्रेस नोट //
डिंडौरी, दिनांक 27/07/2025
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, डिंडौरी
*जिला डिण्डौरी पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*
दिनांक //2025 को जिला डिण्डौरी में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अभियान की शुरुआत रक्षित केन्द्र डिण्डौरी में की गई, जहाँ समस्त पुलिस परिवार एवं स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी रक्षित निरीक्षक कुंवर सिंह, पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्टाफ एवं एसएफ स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही।
🔸 जागरूकता कार्यक्रमों की झलक:
थाना बजाग: सउनि रमेश कुडापे एवं अन्य स्टाफ द्वारा सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास चाडा में बच्चों को “नशा से दूरी है जरूरी” विषय पर जागरूक किया गया और नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई।
थाना करंजिया: कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में बालिकाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में 85 बालिकाएं उपस्थित रहीं।
चौकी विक्रमपुर: बालक छात्रावास विक्रमपुर में नशा मुक्ति अभियान आयोजित किया गया, जिसमें छात्रावास के बच्चों को जागरूक किया गया।
थाना मेहंदवानी: कस्बा मेहंदवानी में आम नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशा छोड़ने की सलाह दी गई।
थाना शाहपुर: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शाहपुर में बालिकाओं को नशा मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी गई और नशे से होने वाले नुकसानों की जानकारी दी गई।
थाना शाहपुरा: ग्राम मानिकपुर साप्ताहिक बाजार में स्थानीय लोगों को “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत जागरूक किया गया और नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।
🌱 पुलिस का संदेश:
“नशा एक अभिशाप है, इससे दूर रहना ही सुरक्षा है।”
पुलिस विभाग सभी नागरिकों से आग्रह करता है कि वे स्वयं भी नशा मुक्त रहें और दूसरों को भी प्रेरित करें।