मध्यप्रदेश

गड़ासरई पुलिस को अवैध शराब तस्करी पर बड़ी सफलता

गडासरई पुलिस को अवैध शराब तस्करी पर बड़ी सफलता

4// प्रेस नोट //
गाडासरई पुलिस को अवैध शराब तस्करी पर बड़ी सफलता

दिनांक 26/07/2025 को थाना गाडासरई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद बोलेरो वाहन (MP36C3101) में अवैध अंग्रेजी शराब रखकर बेनीबारी-मझियाखार होते हुए बजाग छ.ग. की ओर ले जाया जा रहा है।

सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम गन्नागुड़ा हार, मझियाखार रोड स्थित ईंट भट्ठे के पास घेराबंदी की। कुछ समय बाद संदिग्ध बोलेरो आते देख उसे रोका गया। वाहन में सवार दो व्यक्ति भागने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान वाहन से 10 पेटी जीनियस व्हिस्की व 2 पेटी एमडी रम (कुल 107.280 लीटर, अनुमानित मूल्य ₹81,780/-) बरामद की गई। साथ ही दो एंड्रॉयड मोबाइल, नगदी राशि एवं ₹8 लाख मूल्य की बोलेरो वाहन जप्त की गई।

गिरफ्तार आरोपी —
1. महेश शिवहरे, उम्र 40 वर्ष, निवासी डबरा (ग्वालियर), हाल राजेन्द्रग्राम
2. प्रमोद शिवहरे, उम्र 43 वर्ष, निवासी शिवपुरी, हाल राजेन्द्रग्राम

दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 245/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया। अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है।

टीम में विशेष योगदान —
निरीक्षक गिरवर सिंह उइके, उनि ध्रुव कुमार सिंह, सउनि बालमुकुंद चौरसिया, सउनि केशव रावत, प्रआर सत्यनारायण पटेल, हरनाम सिंह परते, पंकज, सिद्धु सिंह, आशीष लांजेवार, विनोद राठौर, राजा।

यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करी पर गाडासरई पुलिस की गंभीर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!