खरगोनमध्यप्रदेश

भगवानपुरा में युवा संवाद का हुआ आयोजन

खरगोन खास खबर

भगवानपुरा में युवा संवाद का हुआ आयोजन

 

 📝 खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

खरगोन 25 जुलाई 20225। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय खरगोन द्वारा स्वामी विवेकांनद युवा शक्ति मिशन अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायत भगवानपुरा के युवाओं से युवा संवाद स्थापित किये जाने हेतु युवाओं को कॅरियर परामर्श, रोजगार के अवसर, QUEST (गुणवत्ता, उपयोगिता, दक्षता, स्थिरता, समयबद्धता) के विचारों एवं नेतृत्व को बढाने के उद्देश्य से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगवानपुरा में युवा संवाद का आयोजन 25 जलाई को किया गया। युवा संवाद में श्री एस.एस. जाधव, प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगवानपुरा एवं श्री आंनद टेकाडे़ विषय विशेषज्ञ द्वारा युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए विषय चयन पर मार्गदर्शन दिया गया।

 

  पॉलीटेक्निक कॉलेज के श्री राजेन्द्र चौहान द्वारा तकनीकी शिक्षा के अवसरों, आईटीआई के सुश्री दलाल एवं सुश्री जमरे द्वारा कौशल विकास के प्रशिक्षणों/अवसरों, शासकीय कॉलेज भगवानपुरा के श्री विवेक दुबे एवं सुश्री पाण्डेय द्वारा अंग्रेजी की अनिवार्यता तथा एनईपी 2020, रोजगार विभाग के श्री राजपाल सिंह द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों जैसे विभिन्न विषयों पर युवाओं को मार्गदर्शित कर युवा संवाद स्थापित किया गया। युवा संवाद में युवाओं द्वारा भी विषय विशेषज्ञों से अपने कॅरियर से संबंधित प्रश्न किये जिनका विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!