जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यपूर्ण योजनाओं पर दिया प्रशिक्षण
📝 खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
खरगोन 25 जुलाई 20225। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह के निर्देशन एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड खरगोन के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यपूर्ण योजनाओं पर विकासखंड कसरावद में विकास खंड समन्वयक सुभाष यादव एवं रविकांत चौहान केमिस्ट द्वारा निम्न बंदुओ पर 04 जुलाई से 23 जुलाई तक पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान जलकर वसूली, जलकर दर का आंकलन, जल परीक्षण कीट के माध्यम से पानी की जांच एवं उपचार, स्पेयर पार्ट, रशीद कट्टे, नोटिस बुक, जलकर पंजीयन रजिस्टर, इलेक्ट्रो फ्यूजन मशीन की आवश्यकता का आंकलन आदि का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण जल समिति, स्व सहायता समूह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंच, वाटरमेन एवं ग्राम पंचायत को दिया गया।