ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कारगिल विजय दिवस पर शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में निबंध प्रतियोगिता आयोजित

युवा कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में विद्यार्थियों ने दिखाई देशभक्ति की भावना

 

 

रिपोर्टर = भव्य जैन

झाबुआ।

मध्यप्रदेश शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में त्रैमासिक युवा कैलेंडर के अंतर्गत कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रभारी प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार उछावर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

 

इस अवसर पर महाविद्यालय में “कारगिल विजय दिवस” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 9 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में महेश सुनार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बहादुर भाबोर द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. वंदना पारकर ने मूल्यांकन की भूमिका निभाई।

 

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, सैनिकों के त्याग और बलिदान के प्रति सम्मान तथा राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व की भावना जागृत करना था।

 

कार्यक्रम में प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पूजा बघेल, प्रो. मुकेश बघेल, प्रो. अंतिमबाला डावर, प्रो. रंगारी डोडवा, प्रो. प्रियंका डुडवे सहित अनेक प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम ने महाविद्यालय परिसर में देशभक्ति का भाव जगाया और युवाओं को कारगिल युद्ध के वीर शहीदों के शौर्य से प्रेरित होने का सशक्त संदेश दिया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!