ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक की समीक्षा डिंडोरी 25 जुलाई 2025

जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक की समीक्षा डिंडोरी 25 जुलाई 2025

जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक की समीक्षा
डिंडौरी : 25 जुलाई, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक कर ली समीक्षा। वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत लंबित वन अधिकार पत्र के दावों, नवीन आवेदन, संशोधन, नवीन प्रकरणों एवं ग्राम स्तरीय समिति, पटवारी, बीट गार्ड, सचिव के द्वारा प्रकरण तैयार करने पर विस्तृत चर्चा की।
कलेक्टर श्री मती मारव्या ने बैठक के दौरान जिला स्तरीय वन अधिकार समिति के सदस्यों की उपस्थिति में विकासखंड वार वन अधिकार पत्र की व्यक्तिगत दावों की संख्या, वन ग्राम अधिकार समिति के पास लंबित दावें, उपखंड स्तरीय समिति के पास लंबित दावें, जिला स्तरीय समिति के लंबित पास दावें की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को समयसीमा के अंदर पात्र हितग्राही किसान के प्राप्त आवेदन पर कार्यवाही करते हुए एमपी वन मित्र र्पोटल में दर्ज करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को वन अधिकार पत्र दिया जा सके। ग्राम पंचायत स्तर पर लंबित 446 दावो पर विस्तृत चर्चा करते हुए एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में वन मंडल अधिकारी श्री पुनीत सोनकर एसडीएम, शहपुरा श्री एैश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन, श्री राजेन्द्र कुमार जाटव सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग , श्रीमती श्वेता अग्रवाल क्षैत्रिय संयोजक जनप्रतिनिधि के रूप में श्री पीतम सिंह मरावी, श्रीमती हेमवती राजपूत, समस्त जनपद सीईओ, सचिव, वन विभाग के स्टॉफ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!