
सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न , बच्चों की सुरक्षा को लेकर दिए गए अहम निर्देश
डिंडौरी : 25 जुलाई, 2025
आज शुक्रवार को कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में सर्व शिक्षा अभियान की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बाढ़ के कारण उत्पन्न हो रही समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में बीआरसी, बीएसी, सीएसई एवं अधिकारी को बताया कि वर्तमान में बरसात में नदी-नालों में आई बाढ़ के कारण अनेक क्षेत्रों में विद्यार्थियों को विद्यालय आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसलिए किसी भी हालत में बच्चों को नदी-नालों को पार न करने दिया जाए। सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है कि संबंधित क्षेत्र के स्कूलों को आवश्यकतानुसार अस्थायी रूप से बंद भी किया जा सकता है।
साथ ही जर्जर भवनों की पहचान कर उनकी सूची तैयार कर उन्हें शीघ्र ही गिराया जाएं एवं मरम्मत के लायक भवनों की मरम्मत कि जाये। डीपीसी को सूची तैयार कर भोपाल भेजकर आंबटन मांगने के निर्देश दिए। साथ ही साथ कलेक्टर ने जिले की शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से समस्त ब्लॉक समन्वयक, बी.ए.सी, सी.ए.सी बीईओ एवं डी.पी.सी, सहायक आयुक्त को नियमित रूप से निरिक्षण कर शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के प्रयास करें। साथ ही साथ जिस स्कूल में शिक्षक की कमी हो उस स्कूल में शिक्षक पदस्थ किये जायें।
कलेक्टर ने बैठक के दौरान सभी बी.आर.सी, बी.ए.सी, सी.ए.सी को सख्त निर्देश दिए कि अपने अपने संकुल केंद्र में जाकर विद्यालय वार शिक्षा पोर्टल पर शिक्षक की प्रविष्टि कि जाये जिससे शिक्षा विभाग के पोर्टल ई.एच.आर.एम.एस. पर भरे पद, रिक्त पद प्रर्दशित हो। जिससे आवश्यकता के अनुसार अतिथि शिक्षको की पदस्थापना की जा सके। कलेक्टर ने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि जिले में हुए शिक्षक स्थानांतरण की जानकारी में किस शिक्षक ने जॉइन किया और किसने जॉइन नही किया और किस विद्यालय में कितने शिक्षक की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट दो दिवस के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। और लापरवाही बरतने पर बीआरसी, बीएसी, सीएसी पर सख्त कार्यवाही कि जायेगी।
बैठक के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री वैद्यनाथ वासनिक, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री राजेन्द्र कुमार , सर्व शिक्षा अभियान जिला समन्वयक शिक्षा अधिकारी श्री राघवेन्द्र मिश्रा ,जनसंपर्क अधिकारी श्री चेतराम अहिरवार, समस्त बी.आर.सी, बी.ए.सी, सी.ए.सी एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।