खारडा में श्री गजानंद जी महाराज के वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया,, रोहट क्षेत्र के खारडा ग्राम में गजानंद जी महाराज के वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया रात्रि को जागरण देकर आज सुबह 3 फरवरी 2024 को गजानंद जी महाराज के मंदिर पर सुनील जी व्यास द्वारा पूजा अर्चना कर राम कुटिया के महाराज सरवन दास जी के सानिध्य में मंगल सिंह सोलंकी व उनके परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई इसके साथ ही महा प्रसादी का आयोजन किया गया खारड़ा ग्राम वासियों द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया इस मौके पर पुजारी रणछोड़ भारती जी, सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी उपसरपंच प्रतिनिधि घीसु दास वैष्णव अमर सिंह चोपावत गोपाल सिंह भाटी चंदन भारती जी लक्ष्मण सिंह खारोल पुनाराम देवासी सुखा भारती विरम गुर्जर मेवाराम सोनाराम भाट दुर्गाराम पटेल हरजी पटेल पने सिंह जी अमर भारती पूनम दास वैष्णव संपत दास पप्पू सिंह गिरधारी प्रजापत बुधाराम पटेल हरिभाई कलाल पप्पू दास ग्राम वासी मौजूद रहे
2,589 1 minute read