
चौमहला/झालावाड़ आबिद मंसूरी ✍️
*विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया*
माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ के निर्देशन एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति चौमहला एसीजेएम बृजपाल दान चारण के मार्गदर्शन में ताल्लुका चौमहला क्षैत्र के कस्तूरबा गांधी राजकीय आवासीय विद्यालय टाइप तृतीय कोलवी(चौमहला) में अधिकार मित्र(पीएलवी) संजय राठौर द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिकार मित्र ने आवासीय बच्चों एवं शिक्षकगण को नालसा(बच्चों के लिए बाल अनुकूल कानूनी सेवाएं),योजना 2024, विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के लिए विशेष जागरूकता/संवेदनशीलता कार्यक्रम,नालसा DAWN योजना 2025 एवं राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना 2011, घरेलू हिंसा और शौषण तथा जबरन श्रम एवं घरेलू हिंसा से महिलाओं का सरंक्षण अधिनियम,2005 एवं विधिक सेवा निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 15100 आदि के बारे में विधिक जानकारी प्रदान की। उक्त शिविर में मनीषा मीना,मनिता मीना, शर्मिला एवं अल्का धनोतिया आदि विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।