
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जयपुर पीसीसी में हुई बैठक पीसीसी चीफ डोटासरा को दिया आमंत्रण
चौमहला/झालावाड़ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव धर्मराज मेहरा ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम के 27 जुलाई को प्रथम बार राजस्थान आगमन पर जयपुर में कई स्थानों पर स्वागत किया जाएगा कांग्रेस कार्यालय पर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा ।
गौतम के दौरे को लेकर एससी विभाग और लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के राष्ट्रीय समन्वयक पूर्व मंत्री डॉ. शंकर यादव की अध्यक्षता में जयपुर कांग्रेस मुख्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार कर संभाग वाइज ज़िम्मेदारियां बांटी गई बैठक में डॉ.यादव ने बताया कि प्रदेश में एससी रिजर्व सीटों पर जीते हुए और चुनाव लड़े हुए सभी सांसद, विधायक व प्रत्याशियों, जिलों में अनुसूचित जाति के जनप्रतिनिधि,पदाधिकारीयों ओर प्रमुख कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जायेगा । बैठक के पश्चात पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और संगठन महासचिव ललित तूनवाल को उक्त प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए आमंत्रण दिया गया ।
इस दौरान पीसीसी सचिव धर्मराज मेहरा, प्रदेश एससी विभाग के सभी वर्किंग प्रेसिडेंट्स चिरंजी लाल बैरवा, डी के मेघवाल, गोमा सागर, राजेंद्र बैरवा, बाबूलाल सांखला, रामेश्वर चांवरिया,अर्जुनराम उज्जैनियां, रामावतार आदि मौजूद रहे ।