
चौमहला (झालावाड़) आबिद मंसूरी
झालावाड़ जिले के चौमहला क्षेत्र के छोटी कालीसिंध नदी के पास रावतपुरा में आबकारी टीम ने गश्त के दौरान अवैध हथकड़
शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई मौके से मिले 8 धावे, 500 लीटर वास 7 चालू भट्ठियां को नष्ट किया 104 लीटर हथकड शराब भी की बरामद जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार प्रजापति के नेतृत्व में आबकारी टीम ने की कार्रवाई इस कार्यवाही में प्रदीप मीना आबकारी निरीक्षक वर्त चौमहला मय ईपीएफ जाप्ता मौजूद रहा