राजस्थान

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तलावली में चार अध्यापकों ने डेढ़ वर्ष में लगाए 580 पौधे 

गंगधार उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत तलावली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तलावली में माता जी के मंदिर के पास चार अध्यापकों ने डेढ़ वर्ष में लगाए 580 पौधे,जिसमे आम इमली जामुन बरगद शीशम नीम पीपल इत्यादि पौधे शामिल है। विद्यालय के अध्यापक मुकेश नागर दिनेश सूर्यवंशी राजेंद्र चौधरी कुलदीप सिंह द्वारा निजी खर्चे से पानी के टैंकर डाल कर खाद डाल कर सभी पौधों की देखरेख स्वयं द्वारा की जा रही है। अध्यापकों की मेहनत का नतीजा है कि एक खाली बंजर जगह एक सुंदर गार्डन में तब्दील हो गया अध्यापकों द्वारा पूरे वर्ष निजी खर्चे से पानी के टैंकर मंगवा कर पौधों की सिंचाई की जाती है साथ ही तार फेंसिंग कर उनके देखभाल भी की जाती है।वही इस कार्य मे माता जी मंदिर के पुजारी भंवर पंडित समाजसेवी नरेन्द्र सिंह का भी अहम योगदान रहा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!