
झालावाड़/डग आबिद मंसूरी
अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ डग पुलिस की बड़ी कार्रवाही
डग पुलिस नें कार्रवाही करते हुए 13.94 ग्राम एमडी के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 4 लाख 40 हजार रुपए भी किए जप्त, उक्त राशि एमडी के खरीद फरोख्त में हो रही थी प्रयुक्त, तस्करी में प्रयुक्त एक कार भी पुलिस ने ली कब्जे में, आरोपी श्याम सिंह निवासी शेखपुर थाना डग, रामनिवास विश्नोई एवं अशोक विश्नोई है जोधपुर निवासी, नाकाबंदी के दौरान दुधालिया पुलिस चौकी पर दिया कार्रवाही को अंजाम