
चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
झालावाड़ जिले के गांव देवरिया किलोल के ग्रामीणों ने गोचारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गांव मे करीब 40 – 50 बीघा चारागाह भूमि है जिस पर गांव के बाहुबली व राजनीतिक प्रभाव के लोगो द्वारा जबरन कब्जा कर रखा है। जिसमें मदनलाल,लालूराम,चंदर लाल,देवीलाल,राघुलाल,विनोद, द्वारा चारागाह भूमि पर घर बनाकर अतिक्रमण कर रखा हैं लोगों द्वारा कई बार निवेदन किया गया पर अतिक्रमी द्वारा धमकी दी जाती है की हम कब्ज़ा नहीं हटाएंगे।गांव मे गाय भैसों के चरने की जगह भी नहीं बच पाई है। वही ग्रामीणों ने जल्द से चरागाह भूमि से अतिक्रमण पर कार्रवाई करने की मांग की।