राजस्थान

गंगधार में नाग पंचमी पर कहार समाज द्वारा निकाली गई भगवान नागदेवता की भव्य सवारी 

गंगधार/झालावाड़

गंगधार मे नाग पंचमी के पावन अवसर पर मंगलवार को कहार समाज गंगधार की ओर से परंपरागत रूप से भगवान नागदेवता की भव्य सवारी बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम के साथ निकाली गई। सवारी में भगवान नागदेवता की आकर्षक झांकी, बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े और मनमोहक झांकियां शामिल रहीं, जिसने पूरे नगर में भक्तिमय वातावरण बना दिया।

सवारी के मार्ग में जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और नागरिकों द्वारा पुष्पवर्षा कर एवं माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित कई संगठनों ने स्वागत कर धार्मिक सौहार्द का परिचय दिया।इस अवसर पर कहार समाज अध्यक्ष प्रकाश पटेल सहित राजेश नीमा, दिलीप मोरी, मनीष मिश्रा, बंशीलाल राठौर, आशीष भट्ट, जितेंद्र देवड़ा, जगदीश कहार, रवि कहार, मनोहर कहार, संजय कहार, हरिओम शर्मा, प्रमोद निगम, हीरालाल वर्मा, मथुरेश शर्मा, शंकर कहार, दशरथ नंदन पांडे, राजेश कहार, हुकम कहार, नंदकिशोर कहार एवं मनोहर कहार सहित बड़ी संख्या में समाजजन एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!