
चौमहला। सोमवार को श्रावण मास के पावन अवसर पर चौमहला
क्षेत्र के ग्राम रावन गुराड़ी के श्रद्धालुओं द्वारा शिप्रा नदी से पवित्र जल भरकर कावड़ यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ शिप्रा तट से हुआ और समापन गांव के शिवालय पर भोलेनाथ के जलाभिषेक के साथ हुआ।कावड़ यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु, जिनमें महिलाएं व पुरुष शामिल रहे पारंपरिक डोल-नगाड़ों की धुन पर भक्ति भाव से झूमते-गाते चल रहे थे। पूरा मार्ग बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा।शिवालय पहुंचने के बाद भगवान भोलेनाथ का विधिवत जलाभिषेक किया गया। इसके उपरांत महाआरती का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ आयोजन का समापन हुआ।