
Rajasthan News: जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ‘मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस विशेष कार्यक्रम में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपना बड़ा भाई मानते हुए उनके हाथ पर राखी बांधी। इस भावपूर्ण पल ने राजस्थान की सियासत में एक सुंदर संदेश दिया। जवाब में, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दीया कुमारी को शगुन के रूप में तोहफा भेंट किया।
बता दें, इस कार्यक्रम की खास बात रही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रति विशेष सम्मान और स्नेह। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश की 1 लाख 21 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रक्षाबंधन का तोहफा दिया। प्रत्येक कार्यकर्ता के बैंक खाते में 501 रुपये की राशि हस्तांतरित की गई