
झालावाड़ जिले के गंगधार कस्बे मे आंधी के साथ बारिश के चलते मकान के टिन टप्पर उड़ा गनीमत ये रही कि कोई जन हानि नही हुई
सुनील राजारोरिया की धर्म पत्नी ने बताया कि कल देर शाम को आँधी के साथ तेज बारिश हुई जिसमें उनके घर का टिन टप्पर उड़ गया अब बारिश में रहने को भी दिक्कत हो रही है
सुनील राजारोरिया पुत्र महिपाल निवासी फ़क़ीर मोहल्ला गंगधार की धर्म पत्नी मोना राजजोरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास में नाम आने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास का भुगतान नही हो रहे पंचायत प्रशासन कोई सुनवाई नही कर रहा है