Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकटनीछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरेंदेशमध्यप्रदेशराजस्थान

रायरंगपुर बीजू जनता दल का नारा: सौम्याश्री को न्याय दो, मुख्यमंत्री पद मत छोड़ो ● ● मुख्यमंत्री, जनशिक्षा मंत्री और बालासोर सांसद के पुतले फूँके गए

रायरंगपुर बीजू जनता दल का नारा: सौम्याश्री को न्याय दो, मुख्यमंत्री पद मत छोड़ो ● ● मुख्यमंत्री, जनशिक्षा मंत्री और बालासोर सांसद के पुतले फूँके गए

रायरंगपुर, मयूरभंज
दिनांक:- 16/07/2025

आज, हज़ारों बीजू जनता दल कार्यकर्ताओं ने रायरंगपुर नगर पालिका अंतर्गत बीजू पटनायक मार्ग पर डबल इंजन सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा सुना जी सौम्याश्री के लिए न्याय की मांग की। उन्होंने राजमार्ग पर टायर जलाए और मुख्यमंत्री, जनशिक्षा मंत्री, बालासोर सांसद और विधायक के पुतले फूँके। और नेता ने कहा कि यह भाजपा सरकार महिला सुरक्षा विरोधी सरकार है, जिस भाजपा सरकार ने महिलाओं का सम्मान करना नहीं सीखा, जिस सरकार ने कई महिलाओं का उत्पीड़न किया है, महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह सरकार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लायक नहीं है।

इसलिए मोहन ने रायरंगपुर की धरती से आवाज उठाई है कि अगर सरकार पीड़िता को न्याय नहीं देती है तो पद छोड़ दें। कार्यक्रम में रायरंगपुर नगर परिषद के चेयरमैन अभिषेक पटनायक, वाइस चेयरमैन ममिता चौधरी, पूर्व विधायक प्रत्याशी रायसेन मुर्मू, वरिष्ठ नेता ईशान मिश्रा, वरिष्ठ नेता सुभाष मंडल, जिला परिषद सदस्य परेश मुंडा, महिला आंदोलन की नेत्री तनुजा महानत, बैरिस्टर गौरीशंकर दत्त, युवा नेता आलोक रंजन महानत, पूर्व युवा छात्र नेता सादिद हुसैन, बैरिस्टर श्रीयुक्त दास प्रमुख रूप से शामिल हुए। इसके अलावा रायरंगपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी जिला परिषद सदस्य और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। बीजू मलीला और बीजू युवा छात्र पार्टी ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी थी कि अगर न्याय नहीं मिला तो वे आने वाले दिनों में सार्वजनिक सड़कों को जाम कर देंगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!