
गंगधार उपखंड के गांव मल्हारगंज में कहार समाज की ओर से नाग पंचमी के अवसर पर बड़ी धूम धाम से नाग देवता की सवारी निकली,सवारी में भगवान की झांकी,बैंड बाजा, डोल और झांकियां रही,
सवारी मौजूद रहे।वही बाहर से आए कलाकारों द्वारा भी प्रस्तुतियां दी गयी।वही सवारी में ग्रामीण ढोल नगाड़ों पर झूमते नाचते दिखे। नाग देवता की सवारी में राजमल पटेल, ऊँकारलाल,जितेंद्र, मांगीलाल,कैलाश,राकेश कहार उपसरपंच नरवर सिंह प पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।