
माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ के निर्देशन एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति चौमहला एसीजेएम बृजपाल दान चारण के मार्गदर्शन में दिनांक 07.08.25 को ताल्लुका चौमहला क्षैत्र के ग्राम पिपलिया खुर्द में अधिकार मित्र(पीएलवी) द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिकार मित्र गोविन्द लाल ने आमजनों को बालविवाह के सभी गंभीर दुष्प्रभावों,घरेलू हिंसा से महिलाओं का सरंक्षण अधिनियम 2025 एवं नालसा डॉन योजना 2025 की कानूनी जानकारी दी। साथ ही नालसा की निःशुल्क कानूनी सहायता हेल्पलाइन नंबर-15100 एवं वेब पोर्टल ,चाइल्ड केयर हेल्पलाइन नंबर- 1098, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना 2011,घरेलू हिंसा और शौषण तथा जबरन श्रम एवं घरेलू हिंसा से महिलाओं का सरंक्षण अधिनियम 2005, वरिष्ठ नागरिकों के लिए भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007, मध्यस्थता अभियान 2025 एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13.09.25 आदि के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी एवं पम्पलेट वितरित किये।


