*पनवाङी/महोवा* थाना महोवकंठ क्षेत्र के ग्राम भुजपुरा मे शराव के ठेके के समीप रखी मुमती के वीती रात अज्ञात चोरो ने ताले तोङ मुमती रखे सामान की चोरी कर चम्पत हो गये। थाना महोवकंठ क्षेत्र के ग्राम भुजपुरा निवासी दयाराम गाँव मे ही एक गुमती मे साईकिल एव मोटर साईकिल टायर टयूव के पंचर सहित विक्रेता का कार्य कर अपने परिवार की जीविका इसी से चलाता था। वीती रात्रि अज्ञात चोरो ने उसकी गुमती के ताले तोङ दुकान मे रखे मोटर साइकिल एव साईकिल के टायर टयूव की चोरी कर ले गये।पीङित दुकानदार के कथन के अनुसार वीस हजार रूपये की कीमत का माल चोरी होना वता रहा है।पीङित ने चोरी होने का शिकायती पत्र पुलिस को देकर अज्ञात चोरो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर चोरी खुलासे की माँग की है।
2,681 1 minute read