
भजनलाल कैबिनेट की बैठक आज
*जिन सरकारी कर्मियों ने पहले प्रमोशन के लिए अनुभव में छूट ली, `उन्हें छोड़कर अन्य को अनुभव में दो वर्ष की छूट का प्रस्ताव,` इसे लेकर कैबिनेट में होगा अनुमोदन, `सचिवालय सेवा में डीएस पद पर प्रमोशन का अनुपात बदलने को लेकर भी इंतजार,` इसे लेकर भी अनुमोदन कैबिनेट में संभव, सेवा नियमों में संशोधन और उद्योगों को रियायतें व राहत देने संबंधी भी एजेंडा संभव, सौर ऊर्जा संयंत्रों के लिए भू-आवंटन सहित कई प्रस्तावों का अनुमोदन संभव*