श्री विजयनगर तहसीलदार रजनी चौधरी ने सीएचसी श्री विजयनगर का औचक निरीक्षण किया। तहसीलदार चौधरी अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्री विजयनगर में पहुंची जहां उन्होंने सामान्य वार्ड, महिला वार्ड, डिलीवरी रूम एक्स-रे रूम दवाई वितरण केंद्र सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया। तहसीलदार ने ब्लॉक प्रभारी एवं चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर कमलकांत छबड़ा से यहां के कर्मचारी इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। तहसीलदार चौधरी ने यहां जो भी कमियां दिखाई दी उनके सुधार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को निर्देशित किया इस दौरान उनके साथ प्रभारी डॉक्टर कमलकांत छाबड़ा नर्सिंग ऑफिसर जसविंदर सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
2,531 Less than a minute