उत्तर प्रदेशराम मंदिर अयोध्या

अयोध्या जनपद आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान

आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान।
=====================
अयोध्या बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर पारा बाजार में प्रयागराज हाईवे के किनारे स्थित कपड़े की दुकान एवं गोदाम में बीती गुरुवार की रात अज्ञात कारण से आग लग गई। स्थानीय लोगों, पीआरबी पुलिस और फायर ब्रिगेड बीकापुर की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी में साड़ियों के गोदाम में रखा करीब 10 लाख रुपए से अधिक की साड़ी, कपड़ा आदि सामान जलकर राख हो गया। दुकान संचालक पीड़ित पंकज यादव निवासी मरुई सहाय सिंह बीकापुर द्वारा अज्ञात के खिलाफ बीकापुर कोतवाली में शिकायत किया है। आग लगने से दुकान गोदाम की दीवाल और छत को भी नुकसान पहुंचा है। यह भी बताया गया कि आगजनी से पीड़ित दुकानदार द्वारा कपड़ा और साड़ियों को लाकर दुकान और गोदाम में रखा गया था। अभी दुकान का उद्घाटन होना बाकी था उद्घाटन के पहले ही आग लग गई। कोतवाली पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!