ताज़ा ख़बरें

*मां नव चंडी देवी धाम मैदान पर मेला लगाने की तैयारीयां शुरु -शिवसेना*

खास खबर

*खबर का असर*
*मां नव चंडी देवी धाम मैदान पर मेला लगाने की तैयारीयां शुरु -शिवसेना*

खंडवा। खंडवा का प्रसिद्ध मां नवचंडी देवी धाम मेला प्रारंभ होने की तैयारी शुरू हो चुकी है। शनिवार को शिवसेना द्वारा प्रशासन को जगाया गया था। जिस पर रविवार सुबह से ही 10 से 12 ट्रैकों का आवागमन मां नवचंडी मेला मैदान पर देखा जा रहा है। जिला शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार ने इसे जनता की जीत बताते हुए कहा कि प्रतिवर्ष बसंत पंचमी से होली तक लगने वाले इस मेले को खंडवा के विकास से जोड़ा जा रहा है। क्योंकि इस मेले के दौरान दूर दराज से ग्रामीण एवं नगरवासी पहुंचकर परिवार सहित खरीदारीकर आनंद लेते हैं। शिवसेना प्रशासन से यह मांग भी करती है कि इस मेले को मान्यता प्रदान कर अनेक तरह की छूट दिए जाने की व्यवस्था करें ताकि मध्य प्रदेश से अन्य व्यक्ति भी इस मेले से जुड़कर इस मेले का लाभ ले सके।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!