कांग्रेस द्वारा समारोह पूर्वक मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस
वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष नागोरी गणतंत्र दिवस पर घंटाघर पर करेंगे ध्वजारोहण
खण्डवा /
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिले में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। । इस गरिमामयी कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुभाष नागोरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता प्रेमांशु जैन ने बताया की निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 8 बजे घंटाघर चौक स्थित उद्यान में कार्यक्रम प्रारंभ होगा,8:20 बजे ध्वज-वंदन किया जाएगा,8:30 बजे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के संदेश का वाचन किया जाएगा।इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष (ग्रामीण) उत्तमपाल सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष (शहर) प्रतिभा रघुवंशी ने इस अवसर पर कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ साथी, सेवादल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनअसयूआई, सहित समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, पार्षदगण एवं कांग्रेस पार्टी के सभी साथियों से समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
2,508 1 minute read












