ताज़ा ख़बरें

पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय, खंडवा में युवाम 4.0 का सफल आयोजन।

खास खबर

पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय, खंडवा में युवाम 4.0 का सफल आयोजन।

खंडवा। खेल महोत्सव युवाम 4.0 का सफल आयोजन पूनम चंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय खंडवा में 21 व 22 जनवरी को दो दिवसीय खेल महोत्सव के अंतर्गत किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, शारीरिक सुदृढ़ता एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करना था। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ उद्घाटन समारोह के साथ हुआ, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपेश आर. उपाध्याय, प्रबंधक श्री सतीश पटेल, विशेष अतिथि डॉ. एस. पी. सिंह तथा मुख्य अतिथि श्री मनमीत मनराई की उपस्थिति में हुआ।
खेल महोत्सव के सफल संचालन में क्रीड़ा अधिकारी श्री विकास मोहे, उप क्रीड़ा अधिकारी भूपेंद्र यादव एवं समन्वयक पवन पाटीदार का विशेष योगदान रहा।
आयोजन के प्रथम दिवस विभिन्न मैदानी एवं मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें रिले रेस, 200 मीटर दौड़, खो-खो, बोरी दौड़, पारंपरिक खेल एवं ट्रेज़र हंट शामिल रहे। विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुनील जैन ने बताया कि द्वितीय दिवस में बैडमिंटन, शतरंज, वॉलीबॉल, सिक्स-टू एवं कबड्डी जैसी प्रतिस्पर्धात्मक खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी खेल प्रतिभा, रणनीति एवं टीम भावना का प्रदर्शन किया।
अतिथियों एवं प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों के अनुशासन, उत्साह एवं खेल भावना की सराहना की गई। युवाम 4.0 आयोजन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक एवं स्मरणीय अनुभव बनकर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
महाविद्यालय प्रबंधन एवं आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!