ताज़ा ख़बरें

स.शि.म आनंदनगर विद्यालय में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम हुआ

खास खबर

खण्डवा//सरस्वती शिशु मंदिर आनंद नगर खंडवा में शनिवार को सप्तशती संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता अंजलि कानूनगो वैकुंठ नगर समिति सहसचिव, विशेष अतिथि मोनिका पालीवाल संस्कार भारती महामंत्री, अध्यक्ष गायत्री व्यास उपस्थित रही,मुख्य वक्ता अंजलि कानूनगो के द्वारा कुटुंब प्रबोधन पर मातृशक्ति को उद्बोधन दिया गया एवं मोनिका पालीवाल द्वारा भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका को समझाया गया प्रस्तावना एवं आभार विद्यालय प्रधानाचार्य शालिनी चंदेल द्वारा दिया गया संचालन रजनी यादव द्वारा किया गया यह जानकारी विद्यालय प्राचार्य देवेंद्र जोशी द्वारा दी गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!