ताज़ा ख़बरें

स.शि.म.कल्याणगंज विद्यालय में सप्तशक्ति संगम के साथ हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित किया

खास खबर

खण्डवा// विद्या भारती मालवा प्रान्त की योजनानुसार शनिवार को स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कांता बाई नामदेव ने की,मुख्य वक्ता श्रीमती आकांक्षा पंवार मौजूद रही।कार्यक्रम की मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में मातृशक्तियो के समक्ष कहा कि बालक व बालिका घर परिवार में रहकर घर का वातावरण को देखकर सब सीखते है जैसा हम करेंगे वैसा ही हमारे बच्चे भी करते है।कार्यक्रम के बीच मे धार्मिक प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी रखा गया।साथ ही गायत्री पटेल अहिल्या बाई, सीमा धावले महारानी लक्ष्मी बाई और नीता मालुसरे सावित्री बाई फुले की वेशभूषा में उपस्थित रही। इस कार्यक्रम के पश्चात मातृशक्तियो के द्वारा हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मातृशक्तियो ने एक दूसरे को सुहाग की वस्तुओं का आदान प्रदान कर तिल के लड्डू का वितरण भी किया।इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्रीमती शोभा तोमर दीदी,कार्यक्रम की अतिथि श्रीमती उषा बंसल सहित बड़ी संख्या में मातृशक्तियाँ व विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!