ताज़ा ख़बरें

जिला अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध हो रही है “इको कार्डियोग्राफी” की सुविधा

खास खबर

जिला अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध हो रही है “इको कार्डियोग्राफी” की सुविधा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ओ. पी. जुगतावत ने बताया कि श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय खंडवा की पुरानी बिल्डिंग के कक्ष क्रमांक 12 में इको कार्डियोग्राफी” की सुविधा उपलब्ध है। पिछले तीन माह में लगभग 100 मरीजों की इको कार्डियोग्राफी की जांच की जा चुकी है। अस्पताल में यह सुविधा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र मरीजों को पूर्णतः निशुल्क प्रदान की जा रही है। जिन मरीजों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उन मरीजों के लिए मात्र 500 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है, जो कि प्राइवेट अस्पतालों की दरों की तुलना में काफी कम है l इस जांच से पूर्व मरीजों मरीजो के ब्लड प्रेशर को डायबिटीज की जांच भी की जाती है तथा एमडी मेडिसिन डॉक्टर दीपशिखा इवने एवं डॉक्टर सागर मालवीय एवं मधु सिंह नर्सिंग ऑफिसर द्वारा आवश्यक परामर्श दिया जाता है। जिससे जांच की गुणवत्ता और उपचार की सही दिशा सुनिश्चित हो सके । सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल ने बताया कि इस पहल से जिले के मरीजों को कम खर्चे में समय पर हृदय रोगों की जांचों की सुविधा मिल रही है ।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!