
रिपोर्टर – भव्य जैन
झाबुआ।
दिलीपसिंह भूरिया शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में विद्यार्थियों को प्रेरित करने एवं अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से महान वैज्ञानिक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक जीवन पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रो. पी.के. उछावर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन संघर्ष, कठिनाइयों और उपलब्धियों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से उनके संघर्षपूर्ण जीवन, दृढ़ संकल्प, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति समर्पण को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।
डॉक्यूमेंट्री देखने के पश्चात विद्यार्थियों ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि डॉ. कलाम की जीवनगाथा ने उन्हें अत्यंत प्रेरित किया है। विद्यार्थियों ने बताया कि वे भी अपने जीवन में कुछ बड़ा करने और कलाम जी की तरह सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत एवं समर्पण के साथ आगे बढ़ेंगे।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. पूजा बघेल ने विद्यार्थियों से संवाद किया तथा उनकी शैक्षणिक एवं करियर संबंधी समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने कहा कि समय प्रबंधन लक्ष्य प्राप्ति का प्रथम और सबसे महत्वपूर्ण आधार है। डॉ. बघेल ने बताया कि डॉ. अब्दुल कलाम का जीवन हमें सिखाता है कि यदि हम अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार, समर्पित और निरंतर मेहनत करने वाले हों, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. हंस बघेल द्वारा किया गया।










