ताज़ा ख़बरें

ग्राम मिनावा माल और ग्राम बेलवाड़ी में ग्रामीणों ने बनाया “बोरी बंधान”

खास खबर

ग्राम मिनावा माल और ग्राम बेलवाड़ी में ग्रामीणों ने बनाया “बोरी बंधान”

खण्डवा#मिशन_अमृत_संचय_अभियान के तहत खण्डवा जिले में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में जल संरक्षण के क्षेत्र में लगातार कार्य कराए जा रहे हैं। इसके तहत नदी नालों में बहते पानी को रोककर आसपास के क्षेत्र का जलस्तर बढ़ाने के उद्देश्य से गांव-गांव में बोरीबंधान संरचनाएं बनाई जा रही हैं। इसी क्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सोमवार को किल्लौद विकासखंड के ग्राम मिनावामाल में जल संरक्षण के लिए बोरीबंधान संरचना निर्मित की। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री जगदीश पटेल ने बताया कि यह बोरीबंधान संरचना ग्रामीणों ने हरिपुरा मार्ग नाले पर श्रमदान कर तैयार की गई। यह कार्यक्रम नवांकुर संस्था के नवरंग समाज उत्थान सेवा समिति मिनावा रैयत, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, मिनावा माल एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सेमरूड़ रैयत के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया।
इसके अलावा जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा हरसूद विकासखंड के ग्राम बेलवाडी में स्थित नाले पर भी बोरीबंधान संरचना निर्मित कराई गईं। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री पटेल ने बताया कि यह कार्यक्रम सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी, नवांकुर संस्था के जन समाधान समाज उत्थान समिति हरसूद एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बेलवाड़ी के सहयोग से आयोजित किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!