रायगढ़

रायगढ़ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में फार्मा एक्सपो–2025 का भव्य शुभारंभ।

रायगढ़ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में दो दिवसीय फार्मा एक्सपो–2025 के प्रथम दिवस का सफल आयोजन किया गया।

 

रायगढ़ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में फार्मा एक्सपो–2025 का भव्य शुभारंभ।

त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान 

रायगढ़, सोमवार 15 दिसंबर 2025।

रायगढ़ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में दो दिवसीय फार्मा एक्सपो–2025 के प्रथम दिवस का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री शक्ति अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी. के. प्रधान ने की।

फार्मा एक्सपो–2025 के माध्यम से रायगढ़ जिले के विभिन्न शासकीय एवं निजी विद्यालयों से आए कक्षा 11वीं एवं 12वीं के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को फार्मेसी क्षेत्र में उपलब्ध करियर स्कोप, अवसरों एवं जीवन में इसके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी में दिखाई गई विभिन्न गतिविधियों, मॉडलों एवं मार्गदर्शन सत्रों में विशेष रुचि दिखाई।

कार्यक्रम की सराहना करते हुए कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. हरिश गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को सही करियर चयन में सहायता मिलती है और फार्मेसी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र के प्रति जागरूकता बढ़ती है।

इस अवसर पर कॉलेज के सहायक प्राध्यापक

जय कुमार चंद्रा, डॉ. ईश्वरी चौधरी, आकाश गुप्ता, विशाल राज भारती, आभा रानी, खगेश राम, कीर्ति राउत, पूजा पात्र, कृष्ण यादव, भावेश यादव, तृप्ति गुप्ता, इंद्रेश मालाकर, अजय बेहेरा एवं दिनेश यादव सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को फार्मेसी शिक्षा एवं उससे जुड़े भविष्य के अवसरों से अवगत कराना रहा, जिसमें कॉलेज परिवार की सक्रिय सहभागिता उल्लेखनीय रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!