

छपारा नगर परिषद में निरीक्षण करने परमेश जलोट संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास संभाग जबलपुर का आगमन हुआ। जिनका प्रभारी नगर पालिका अधिकारी गीता बाल्मिक और नगर परिषद की अध्यक्ष निशा पटेल सहित उपाध्यक्ष शिवकांत सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
अचानक दौरा
वहीं जनता में चर्चा हैं कि अचानक संयुक्त संचालक का दौरा नगर परिषद छपारा में क्यों हुआ, कहीं तेरह पार्षदों द्वारा दो दिन पूर्व जो शिकायत की गई थी उसकी जांच में आए थे। इसकी जानकारी प्रशासनिक स्तर पर नहीं लग पाई किंतु इतनी जानकारी मिली कि उन्होंने नगर विकास से संबंधित जानकारी ली और परिषद के सीएमओ, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से मुलाकात कर वापस लौट गए।













