
कलेक्टर श्री गुप्ता ने अधिकारियों को दिए निर्देश , सेवा पखवाड़े की निर्धारित गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित करें
—
खण्डवा#कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शासन के निर्देश अनुसार “सेवा पखवाड़े” के दौरान अपने-अपने विभाग की निर्धारित गतिविधियां आयोजित करें, और उनकी एंट्री नियमित रूप से पोर्टल पर भी करें। मंगलवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालय एवं निवास के भवनों में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आवश्यक रूप से लगवाएं। उन्होंने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु के अंतिम दिनों में क्षेत्र के नदी नालों में बोरी बंधान संरचनाएं बनवाएं, ताकि बहता हुआ पानी रूके और आसपास के जल स्रोतों का जल स्तर बढ़ सके। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डॉक्टर नागार्जुन बी. गौड़ा, एसडीएम पुनासा श्री शिवम प्रजापति, सहायक कलेक्टर डॉ श्रीकृष्णा सुशीर, अपर कलेक्टर श्री अरविंद चौहान तथा अपर कलेक्टर श्री के.आर. बडोले सहित सभी एसडीएम, जनपद पंचायत के सीईओ तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नियमित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गत सप्ताह आयोजित रक्तदान शिविरों में कुल 319 यूनिट रक्तदान हुआ है। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को मूंदी, 25 को हरसूद, 26 को जावर, 27 को पुनासा और 28 सितम्बर को छैगांवमाखन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में रक्तदान शिविर आयोजित किये गये हैं। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी एसडीएम को रक्तदान शिविरों के आयोजन में रुचि लेने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डॉक्टर गौड़ा ने बताया कि “एक बगिया मां के नाम” कार्यक्रम के तहत जिले के 737 स्थानों पर कुल 72180 पौधे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में बोरी बंधान के लिए 3742 स्थल चिन्हित कर लिए गए हैं। इन सभी स्थानों पर वर्षा ऋतु के अंत में बोरी बंधान संरचनाएं बनवाई जाएंगी। कलेक्टर श्री गुप्ता ने महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोषण पुनर्वास केंद्रों में कुपोषित बच्चों को नियमित रूप से भर्ती कराते रहें। उन्होंने पंधाना में पोषण पुनर्वास केंद्र के पलंग लगातार खाली रहने पर वहां की परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास के विरुद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले के छात्रावासों की व्यवस्थाएं सुधारने के संबंध में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रावासों के निरीक्षण के लिए अन्य विभागों के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। निरीक्षण के बाद सभी अधिकारी निर्धारित प्रारूप में अपनी रिपोर्ट कलेक्ट्रेट में प्रस्तुत करें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र के छात्रावासों का नियमित रूप से निरीक्षण करें तथा वहां की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने एसडीएम पुनासा को निर्देश दिए कि ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऑटो रिक्शा की यात्री किराये की दरें निर्धारित करें तथा इन दरों का प्रदर्शन ऑटो रिक्शा में अनिवार्य रूप से कराया जाए। उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर बड़े आकार के होर्डिंग व फ्लेक्स लगवा कर ज्योतिर्लिंग मंदिर के खुलने एवं बंद होने का समय तथा आरतियों का समय प्रदर्शित किया जाए ताकि श्रद्धालुओं को इसकी जानकारी रहे और वे अनावश्यक परेशान ना हो।












