Seoni newsछपारासिवनी

खटिया चलने से जादू-टोना के शक में पूरा गांव एक परिवार को कर रहा प्रताड़ित , परिवार द्वारा छपारा पुलिस को की गई शिकायत


जादू-टोना के शक में पूरा गांव एक परिवार को कर रहा प्रताड़ित पीड़ित परिवार ने छपारा पुलिस थाने में की शिकायत
ग्रामीण क्षेत्रों में अंध विश्वास की जड़ आज भी इतनी मजबूत है कि शिक्षा के स्तर में सुधार के बाद भी लोगों में जागरूकता की कमी के चलते ऐसी घटना सामने आती हैं जिससे किसी की जान पर बन आती हैं। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर प्रकाश में आया है।
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 रानी दुर्गावती के ग्राम गहरा नाला बंजर में दो दिन पूर्व शुक्रवार 19 सितंबर और 20 सितंबर को दो दिन छिंदवाड़ा जिले के पातालकोट
के आसपास से आए हुए भूमका द्वारा गांव में खटिया चलाई गई। उक्त अंध विश्वास की खटिया दो दिन गनेशवती धुर्वे पिता लेखू धुर्वे के घर में जाकर रुक गई, वहीं भूमका का मानना है जिसके घर मे खटिया जाकर रुकती है,
वही जादू टोना टोटका करता है। इसी वजह से पूरा गांव भुमका के बताए अनुसार लेखू धुर्वे परिवार को जादूगर समझ कर प्रताड़ित करने लगा। तब 21 सितंबर को गांव में सभी ग्रामीणों ने लेखू धुर्वे के परिवार को भीड़ में लाकर प्रताड़ित किया। इससे भयभीत होकर परिवार के लोगों के द्वारा छपारा थाना पहुंचकर एक लिखित शिकायत दी।

पुलिस से शिकायत में उन्होंने बताया कि मेरा पूरा परिवार के साथ गांव वालों ने जादू टोना के शक के आधार पर मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे है। शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया है कि गांव वाले कह रहे हैं तू हमारे ऊपर जादू टोना कर रहा है हम तुझे गांव से निकाल देंगे नहीं तो जान से मार डालेगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!